नीमकाथाना शहर के भूदोली रोड स्थित ज्वेलर की दुकान से एक बदमाश सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गया। घटना को लेकर पीड़ित ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
शहर के वार्ड नंबर 11 निवासी पीड़ित रविकांत सोनी ने बताया कि भूदोली रोड शनि मंदिर के पास उसकी भगवान सहाय लालचंद सोनी के नाम से दुकान है। एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और उसके पिता ग्यरसीलाल सोनी से सोने का सामान देखने के बहाने एक डिब्बे से एक पुडिया निकाल कर भाग गया, जिसमें लगभग पांच ग्राम से ज्यादा का सामान था, एक सोने के अंगूठी और एक कान लांग जोड़ी थी। बदमाश दुकान पर अपने जूते सफेद रंग के छोड़कर भाग गया। पिता ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल हो गया।
दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश युवक फुटेज में कैद हुआ है। पीड़ित सुनार ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।