जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह ‘‘प्रशासन गांव की ओर‘‘ जिले में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि अभियान के तहत समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये जिला कलक्टर रामावतार मीणा द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार कर समस्त उपखण्ड अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला कलक्टर के अनुसार राज्य में 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 के अंतर्गत सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में जन शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की तत्काल प्रदायगी सुनिश्चित की जानी है। साथ ही उक्त अवधि के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल, पीएमओ पीजी, वीवीआईपी लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना है। इसके लिये समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बुधवार शाम को वीसी के माध्यम से सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।