[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्व कैलाश चंद्र टेलर की प्रथम पुण्यतिथि ऊंटवाल परिवार के सौजन्य से दिव्यांगजनों के साथ मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्व कैलाश चंद्र टेलर की प्रथम पुण्यतिथि ऊंटवाल परिवार के सौजन्य से दिव्यांगजनों के साथ मनाई

स्व कैलाश चंद्र टेलर की प्रथम पुण्यतिथि ऊंटवाल परिवार के सौजन्य से दिव्यांगजनों के साथ मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं के पूर्व अध्यक्ष स्व कैलाश चंद्र टेलर की प्रथम पुण्यतिथि ऊंटवाल परिवार के सौजन्य से कारोड़िया रोड बालाजी मंदिर के पास परिवार के सदस्य लॉयंस क्लब के सदस्य और दिव्यांगजनों के साथ मनाई गई पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जरूरतमंद को कम्बल वितरण की गई साथ ही स्व कैलाश चंद्र टेलर के जीवन परिचय के बारे में बताया व उनके द्वारा किये गये सेवा कार्य को याद करके वहाँ उपस्थित लोग भावुक हो गये। इस मौके पर आत्माराम दीनबंधु, मनोज शशिकांत, दीपक, अविनाश, डॉ नरूका, रेनू जैन, सोमानी, शिवचरण, शिवकुमार जांगिड़, रतनलाल टेलर, राकेश कुमार सिरोवा, पृथ्वीराज गुर्जर, बाबूलाल कुमावत, रमेश काला, लादूसरिया सुमन चौधरी, नंदकिशोर टेलर, सत्येंद्र, आरिफ, धर्मपाल, तेतरवाल, अनिल, टेलर, विकास, रुस्तम, बाबूलाल शर्मा, निर्मल कुमावत, रमेश कंवर, सालिक, सुशिल पुनिया, नदीम आदि लोग मौजूद रहें

Related Articles