[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समरस सनातन यात्रा का बबाई में पुष्प वर्षा कर किया स्वागत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

समरस सनातन यात्रा का बबाई में पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

समरस सनातन यात्रा का बबाई में पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रतन कुमावत

बबाई : उपतहसील में आज समरस सनातन यात्रा बबाई पहुंचनें पर बबाई बस स्टैंड पर पूर्व विधायक हजारीलाल के नेतृत्व में सैकड़ों धर्मप्रेमीयों नें यात्रा का नेतृत्व कर रहे गौ सेवा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष बुद्ध गिरी मढी फतेहपुर के महंत दिनेशगिरी महाराज व शिवमठ गाडोदा धाम के महंत महावीर जतीजी व शिवराज एतीजी को पुष्पााहार पहनाकर तथा साथ में चल रहे भास्कर दुल्लर, डा० प्रमोद बलवदा का सम्मान करते हुए,यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा के प्रथम चरण में दिनेश गिरी महाराज के नेतृत्व में 11 दिसम्बर को सुरजगढ से शुरू होकर 20 दिसंबर को यात्रा का समापन रामलीला मैदान सीकर में होगा। बबाई में स्वागत से अभिभूत होकर दिनेश गिरी महाराज नें उपस्थित लोगों को आशीर्वचन में कहा की गौ माता की व धर्म की रक्षा रक्षा करे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आमजन में धर्म के प्रति आस्था रखने व धर्म के प्रति जागरूक रहें।इससे पूर्व यात्रा को बबाई खेड़ा वाले बालाजी से डीजे के साथ बबाई बस स्टैंड तक लाया गया। यात्रा की व्यवस्था में बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव मय पुलिस जाप्ते के यात्रा के साथ रहे।

यात्रा के स्वागत में – पूर्व विधायक हजारीलाल, शिक्षाविद रामेश्वरलाल खटाणा, राजेश कुमार लाटा, रोहिताश सिलाटी, हवासिंह खटाणा, शीशराम सैनी, नंदकिशोर पटवारी, नरेश मित्तल, पूरणमल स्वामी, सुणाराम कुमावत, ज्ञानचंद छिंपा, कैलाश चंद्र जांगिड़, फूलचंद सैनी, नवीन मैमाणी, चंदन शर्मा मंडाना, राजू भार्गव, प्रभात सैनी, कालूराम कुमावत, मंगलचंद सैन सहित सैकड़ों जन रहे।

Related Articles