जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर नई सड़क स्थित डॉक्टर जाकिर हुसैन ने अपने बेटे और भांजे अली- हुसैन की शादी उस्मानाबाद कॉलोनी में बड़ी सादगी के साथ बिना दहेज व लेन-देन और बगैर किसी फुजूल खर्ची के बहुत ही सादगी के साथ केवल एक रूपया व एक नारियल में की है। यह शादी कोम काजीयांन समाज में एक मिसाल बनी है। इस मौक़े पर डॉ जाकिर ने बताया कि दहेज एक सामाजिक बुराई और कुप्रथा है। हम सबको मिलकर इस बूराई और कुप्रथा के खिलाफ समाज को जागरूक करना है और इस कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के प्रयास करने हैं । गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चल रहे सामाजिक जागरूकता अभियान भी समाज में चला रहे हैं ।
शादी में कौम काजीयान के सदर एडवोकेट सजय भाटी, डॉक्टर कादिर, पार्षद इस्माइल भाटी, मोहम्मद रफीक चौहान, मोहम्मद अली पठान, राजू डायर, मुबारक खत्री सीकर, असलम अली पार्षद लक्ष्मणगढ़, संजय खान, पार्षद शाहरुख खान, सुरेश शर्मा जे ई एन, एडवोकेट हसन खान, आदि समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर दूल्हे-दुल्हन को अपनी नेक दुआओं से नवाज़ा। डॉक्टर जाकिर हुसैन झरिया वाला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।