[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा रात्रि कालीन निशुल्क कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा रात्रि कालीन निशुल्क कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ हुआ

इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा रात्रि कालीन निशुल्क कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सर्किल पर इंसानियत एकता सेवा समिति की तरफ से समिति अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में निशुल्क रात्रिकालीन कम्बल वितरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान का उद्देश्य असहाय लोगों को सर्दी से बचाना है और उन तक कम्बल पहुंचाना है।

इस अवसर पर समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि अभियान के तहत पूरे शीतकाल में चूरू, झुंझुनूं व सीकर तीनों जिलों में फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों पर रहने वाले असहाय व ज़रूरतमंद लोगों को कम्बल व गर्म वस्त्र वितरित किए जाएंगे। और अभियान के तहत ज़रूरतमंदों के घर-घर जाकर भी कम्बल, रजाई सहित स्वेटर, कोट, गर्म शॉल आदि गर्म वस्त्र भी वितरित किए जाएंगे। समिति मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने बताया कि अभियान के तहत तीन सौ से अधिक कम्बल व रजाई वितरित किए जाएंगे ।

इस दौरान समिति कोषाध्यक्ष रियाज अहमद, एडवोकेट इब्राहीम गौरी, मौलवी अब्दुल्लाह खान, डॉ इदरीस खान गौड़, पूर्व कमिश्नर शौकत खान, पूर्व एएसपी अयूब खान, जाफर खान, खुशी खान राजपुरा, शाहरुख खान आसलसर, वाइस प्रिंसिपल आरिफ खान, आरिफ खान एबीएस, राशिद तारानगर, मोहम्मद सलमान, रहमान खान मोडावासी, मोहम्मद नदीम, अध्यापक इमरान खान, आबिद खान, सलीम खान, निसार खान, इमरान खान अर्श इंफोटेक, सुलेमान मणियार, जावेद खान डीके, आवेश कुरैशी, अयूब खान, असलम खान डीके, नौशाद खान, हाफिज मो. अली, जावेद खान, सोयल खान, जाकिर खान आदि मौजूद ने सहयोगी भूमिका निभाई। उपाध्यक्ष महम्मुद अली राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles