जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत
बबाई : उपतहसील बबाई के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को जल स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग कार्यालय बबाई का घेराव कर सप्लाई का समय निश्चित व नियमित जल सप्लाई की मांग को लेकर जल विभाग बबाई के ग्रामीणों ने किया घेराव करके ज्ञापन देखकर अवगत करवाया और मांग की पेयजल का पानी खोलने का समय अवधि निश्चित की जावे ग्रामीणों की समस्या बताते हुए सुनील नायक ने बताया बबाई ग्राम में विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पानी सप्लाई होने का समय निर्धारित नहीं है कर्मचारी वर्ग विद्यार्थी वर्ग नौकरी पैसा नरेगा में जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है पिछले छः महीना से दोपहर में पानी आ रहा है इस समस्या के कारण घर में खाना पीने के व बिना नहाने घर से जाना पड़ता हैं। दूसरी समस्या नियमित रूप से पानी नहीं आता काफी वार्डों व मोहल्लो में काफी महीने से पानी नहीं आ रहा है। पानी के टैंकर से खुद के खर्चें गिरवाते है और दूसरी ओर पानी का बिल भी भर रहे हैं इस समस्या को लेकर विभाग के सहायक अभियंता के नाम देकर ज्ञापन अवगत करवाया। जिस पर विभाग ने समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीणों सुनील नायक, इमरान, एडवोकेट निरंजन लाल सैनी, विष्णु कुमार नायक, जितेंद्र सिंह शेखावत, अक्षय सोनी, चिंटू सोनी, इमरान कुरेशी, रईस कुरैशी, लालाराम सेन, प्रदीप ट्रेलर, उमाशंकर मिश्रा, रोहित स्वामी, मुकेश मेघवाल, मोंटी सामरिया, इरफान कुरैशी सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।