नवलगढ़ के किसान विद्याधर यादव को मिला मुआवजा:एसडीएम ऑफिस में सौंपा चेक, पूर्व मंत्री ने किया था प्रदर्शन
नवलगढ़ के किसान विद्याधर यादव को मिला मुआवजा:एसडीएम ऑफिस में सौंपा चेक, पूर्व मंत्री ने किया था प्रदर्शन

नवलगढ़ : नवलगढ़ में महीनों से चल रहे किसान और सीमेट कंपनी के बीच चल रहा विवाद समाप्त हो गया। जब किसान विद्याधर यादव को उनकी भूमि और मकान के लिए संपूर्ण मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया। यह समझौता उपखंड अधिकारी कार्यालय में प्रशासन, श्री सीमेंट कंपनी और किसान परिवार के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद हुआ।
समझौते के तहत किसान विद्याधर यादव और उनके परिवार को उनकी भूमि और उस पर बने मकान के लिए पूर्व में निर्धारित मुआवजा राशि दी गई। इस दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार महेंद्रसिंह रत्नू, श्री सीमेंट के यूनिट हेड और विद्याधर यादव का परिवार उपस्थित रहा। वार्ता के बाद तहसीलदार ने मुआवजा राशि का चेक विद्याधर यादव को सौंपा।
कंपनी के यूनिट हेड ने बताया कि कंपनी हमेशा किसानों के हितों को प्राथमिकता देती है। किसान को मुआवजा दिलाने के लिए पूर्व मंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा के नेतृत्व में सीमेंट कंपनी गोठड़ा के सामने धरना प्रदर्शन किया था।