बालिकाओं को प्रोत्साहित कर करें सुदृढ़ समाज का निर्माण
जिले के घांघू में शहीद सै. ह. लखूसिंह राबाउमावि में बालिकाओं को की साइकिल वितरित, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वरलल दर्जी, समाजसेवी महावीर नेहरा, प्रभुदयाल बरवड़ सहित जनप्रतिनिधि व स्टाफ रहा मौजूद

चूरू : जिले के घांघू में शहीद सै. ह. लखूसिंह राबाउमावि में शनिवार को बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर पूर्व जीएसएस अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी, समाजसेवी महावीर नेहरा, प्रभुदयाल बरवड़ सहित जनप्रतिनिधि व स्टाफ मौजूद रहे। साइकिल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए सुदृढ़ समाज का निर्माण करें। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना समाज के सर्वागींण विकास की आधाशिला है। बालिकाएं शिक्षित होंगी तो समाज मजबूत होगा।
पशुपालन विभाग से सेवानिवृत संयुक्त निदेशक डॉ प्रभुदयाल बरवड़ ने कहा कि बालिका शिक्षा के लिए सरकार के प्रयासों के साथ सामाजिक स्तर पर भी प्रयास आवश्यक हैं। हमें बालिकाओं की सुविधाओं के लिए मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। समन्वित प्रयासों से हम समाज को नई दिशा दे पाएंगे।
प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रताप सिंह कुमावत, अब्दुल हबीब अनवरी, सतवीर सिंह बरड, रामलाल फगेड़िया, सफी मोहम्मद, प्रकाश चन्द्र शर्मा, मुस्ताक अहमद, मनीष भार्गव, परवेज अहमद, सुभाष वर्मा, अयूब खान, मधु फगेड़िया, कमला कस्वां, विजयलक्ष्मी, अमित कुल्हरी, जय सिंह, श्रीचन्द, रामधन सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन चिमनलाल शर्मा ने किया।