मातृशक्ति सम्मेलन को लेकर हुई सम्पन्न
मातृशक्ति सम्मेलन को लेकर हुई सम्पन्न
खेतड़ी : मातृशक्ति सम्मेलन को लेकर हुई बैठक पुण्य स्लोका माता अहिल्याबाई होलकर के 300 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष में चिड़ावा में 21 दिसंबर को होने वाले मातृशक्ति सम्मेलन की तैयारीयों को लेकर स्थानीय भारद्वाज अतिथि गृह में विभाग संघ चालक अशोक सिंह शेखावत की अध्यक्षता में महिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को चिड़ावा के अनुपम मैरिज गार्डन में राष्ट्रीय विचारक व ओजस्वी वक्ता काजल हिंदुस्तानी विशाल मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने आ रही है। जिसमें भाग लेने के लिए खेतड़ी से भी अधिक से अधिक संख्या में माता बहने पहुंचे बैठक को पूनम धर्मपाल गुर्जर व हॉकी वाली सरपंच नीरू यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ज्योति भारद्वाज, सुधा सुरोलिया, शशि सैनी, रानी सरकार, कविता, मंजू शर्मा, रेनू यादव, आशा जांगिड़ सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही। बैठक में बसों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को ले जाने के लिए संपर्क करने की योजना बनाकर जिम्मेदारियां सौपी गई।