वुशू में तारानगर की बेटियों ने लहराया परचम:दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर लौटी खिलाड़ियों का किया स्वागत
वुशू में तारानगर की बेटियों ने लहराया परचम:दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर लौटी खिलाड़ियों का किया स्वागत
![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2024/12/79610609-f97b-410c-945d-0155d8b33b591734175555452_1734176797.webp)
चुरू : 68वीं राष्ट्रीय स्कूली वुशू प्रतियोगिता में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर लौटी तारानगर की तनवी दाधीच और टीना का शनिवार दोपहर लौटने पर स्वागत किया गया। दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता में जीतकर बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है। तारानगर की राजगढ़ रोड पर पहुंचने पर तनवी और टीना का स्वागत करने के लिए सैंकड़ों लोग पहुंचे।
चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेन्द्र झाझड़िया ने कहा कि तनवी व टीना ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजयी हासिल की है। अगर हमारी बेटियों को अच्छी ट्रेनिंग दिलवाई जाए तो वह एक दिन पूरे विश्व में भारत का नाम भी रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार खेल व खिलाड़ियों के लिए काफी सोच रही है। उनके लिए विशेष योजनाएं चलाकर खिलाड़ियों को लाभान्वित करने की सोच रखती है। जुलूस के साथ लोगों ने तनवी व टीना का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। हर कोई अपने शहर की बेटी की सफलता पर विजय जुलूस में चल रहा था। जगह-जगह लोग अपने शहर की बेटियों पर फूल बरसाकर स्वागत कर रहे थे। वहीं, वुशू गेम में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली तनवी और टीना हाथ जोड़ कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रही थी।
चूरू वुशू संघ सचिव चिंतित शर्मा ने बताया कि दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली 19 वर्षीय वुशू प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में तनवी ने सीबीएसई से प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक व टीना ने रजत पदक और बालक वर्ग में कार्तिक ने राजस्थान शिक्षा विभाग के प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। खिलाड़ियों का स्वागत व अभिनंदन करने के लिए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया, भाजपा नेता राकेश जांगिड़, महावीर पूनिया, पालिकाध्यक्ष प्रियंका बानो सहित शहर के अनेक लोग मौजूद थे।