ज्वेलरी शोरूम मालिक से मांगी 5 लाख की रंगदारी:लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी, कहा-‘रुपए जमा करो दो नहीं तो गोली मार दी जाएगी’
ज्वेलरी शोरूम मालिक से मांगी 5 लाख की रंगदारी:लॉरेंस गैंग के नाम से धमकी, कहा-'रुपए जमा करो दो नहीं तो गोली मार दी जाएगी'
नवलगढ : ज्वेलर से वाट्सऐप कॉल कर लॉरेंग गैंग के नाम से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने ज्वेलर रविंद्र सिंह (33) ने पांच लाख रुपए की फिरौती मांगी। मामला झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र का है। व्यापारी रविंद्र सिंह ने 11 दिसंबर को मुकुंदगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया।
मुकुंदगढ़ थाना अधिकारी अभिलाषा ने बताया-पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया- एक दिसंबर को सुबह 8 बजे उसके पास एक वाट्सऐप कॉल आई। जिस पर सामने वाले व्यक्ति ने कहा-‘मैसेज पढ़ा नहीं जाता है क्या’। इसके बाद कॉल कट कर दिया। इसके बाद मैसेज पढ़ा तो उसमें लिखा था कि ‘तीन दिन के भीतर पांच लाख रुपए जमा करा दो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी’ मैसेज के साथ एक बैंक का खाता नंबर भी दिया गया था। इसके बाद फिर एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था-‘आपका व्यापार आगे नहीं चल पाएगा’। इसके बाद नंबर पर फिर से वॉट्सऐप कॉल की तो सामने से 007 लिखकर मैसेज आया।
11 दिसंबर को फिर कॉल करके दी धमकी
व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया-इसके बाद धमकियां यहीं नहीं रूकी। इसके बाद 11 दिसंबर को दोपहर 12:20 बजे फिर एक व्हाट्सऐप कॉल आई। जिस पर सामने वाले व्यक्ति ने पहले मेरे हाल चाल पूछे, इसके बाद व्यापार के बारे में पूछा। इसके बाद कहा-‘मैं सुमित गोदारा लॉरेंस गैंग से बात कर रहा हूं। भाई के नाते क्या मदद करोगे।’ इस पर व्यापारी ने कहा-मैं चालीस-पचास हजार रुपए महीने कमाता हूं। आप बताओ आपको क्या मदद चाहिए। इसके बाद सामने वाले व्यक्ति ने कहा-विचार करके बता देना। इसके बाद फोन कट कर दिया। इसके बाद शाम 5:53 पर फिर फोन आया। जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने कहा-मेरी बात पर क्या गौर किया। साथ ही कल शाम (शनिवार) तक 5 लाख रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
व्यापारी ने बताया कि पहली बार क़ॉल आने पर वे काफी डर गए। इसके बाद जब दोबारा कॉल करके धमकी दी गई तो मुकुंदगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस रिपोर्ट में दिए फोन नंबर और खाते की जांच शुरू कर दी है।
व्यापारियों में दहशत
घटना के बाद मुकुंदगढ़ मंडी के व्यापारियों में भय का माहौल है। व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार में सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासियों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अपराधियों के बढ़ते हौसले पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को कठोर कदम उठाने चाहिए।
सुरक्षा के लिए पीएसओ तैनात किया
ज्वेलरी शोरुम के मालिक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सुरक्षा के लिए एक पीएसओ तैनात किया गया है। मामले के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। विदेशी नंबरों से वाट्सएप कॉल की गई है, जिस जांच की जा रही है। – अभिलाषा, थानाधिकारी, मुकुंदगढ़