SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की जमानत खारिज:एक महीने से जेल में है बंद; आगजनी करने, पुलिस हिरासत से भागने समेत 4 मामले दर्ज
SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की जमानत खारिज:एक महीने से जेल में है बंद; आगजनी करने, पुलिस हिरासत से भागने समेत 4 मामले दर्ज

टोंक : SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज हो गई है। नरेश समरावता मामले में जेल में बंद है। उनियारा ACJM कोर्ट में जज सुरभि सिंह ने शुक्रवार को नरेश मीणा की याचिका को खारिज कर दिया।
नरेश मीणा की ओर से 7 दिसंबर को जमानत याचिका दायर की गई थी। गुरुवार को इस पर सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
देवली-उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा के खिलाफ उपचुनाव के दौरान चार मामले दर्ज किए गए थे। इनमें SDM को थप्पड़ मारने, राजकार्य में बाधा डालने, आगजनी करने और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हिरासत से भागने के मामले हैं।
ACJM कोर्ट के अभियोजन अधिकारी (APP) के अनुसार, नरेश मीणा की धारा 166 में जमानत याचिका खारिज हुई है। मालपुरा SDM अमित चौधरी ने नगर फोर्ट थाने में 13 नवंबर को मामला दर्ज कराया था कि नरेश मीणा ने उससे मारपीट की है।

पोलिंग बूथ पर एसडीएम को मार दिया था थप्पड़
13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता (टोंक) गांव में उपचुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के साथ धरने पर थे। इसी दौरान नरेश मीणा ने अधिकारियों पर जबरन मतदान करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश की तो SDM अमित चौधरी ने उन्हें रोका। इसके बाद नरेश ने तैश में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया।
रात को नरेश मीणा को पकड़ने आई पुलिस और ग्रामीण आमने-सामने हो गए थे। स्थिति काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायर किया था। आंसू गैस के गोले छोड़े थे। पुलिस ने रात को 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे दिन 14 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने नरेश मीणा को धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था।
15 नवंबर को नरेश मीणा को वीसी के माध्यम से और 52 अन्य आरोपियों को प्रत्यक्ष रूप से निवाई कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया। नरेश मीणा पर चार मुकदमे लगाए गए थे। इस मामले में अब तक 63 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
जांच अधिकारी उनियारा DYSP रघुवीर सिंह भाटी ने बताया- शुरुआत में नरेश मीणा समेत 52 आरोपी गिरफ्तार किए थे। जांच में चार आरोपी नाबालिग मिले थे। उनकी डीजे कोर्ट से पिछले दिनों सशर्त जमानत हो चुकी है। अन्य की जमानत खारिज हो चुकी है। इस प्रकरण में 26 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।