सीकर : पेयजल की समस्या से जूझ रहे वार्ड नंबर-41 के लोगों ने जलदाय विभाग के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों के विरोध-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जलदाय कार्यालय के कर्मचारियों ने कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया। जिसके बाद स्थानीय वार्डवासी कार्यालय के बाहर ही धरना लगाकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
स्थानीय निवासी महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- वार्ड नंबर-41 में पेयजल की समस्या पिछले 1 साल से बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी आज तक विभाग के कर्मचारियों ने इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया। लोगों को सर्दी के मौसम में भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है और महंगे दामों पर पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। टैंकर वाले मनमर्जी से पैसे वसूल रहे हैं।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि वह पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ अनेक बार विरोध-प्रदर्शन कर परेशान हो चुकी हैं। अधिकारी आते हैं और आश्वासन देखकर चले जाते हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं कर रहा। बिना पानी के महिलाएं घर के घरेलू काम भी पूरे नहीं कर पाती। पानी न होने के कारण उन्हें दूर दराज के वार्डों से मटके व पानी के बर्तन उठाकर लाने पड़ रहे हैं जिससे काफी परेशानी होती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की सबसे ज्यादा किल्लत गोगामेडी वाली गली से शिव मंदिर तक, तिलक नगर, ख़ातियों की गली, सावित्री सदन के पास और ऋषिकुल मार्ग पर ज्यादा है। इस संबंध में विधायक राजेंद्र पारीक कोई भी कई बार अवगत कराया गया था। जिसके बाद विभाग ने टैंकर भिजवाने शुरू किए थे लेकिन अब वह भी बंद हो गए। अब तक पानी की समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ।
वहीं लोगों ने पानी की समस्या का समाधान न होने पर उग्र विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने 48 घंटे में पानी की समस्या का समाधान करने को कहा।