[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 54 पक्षियों के शिकार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 54 पक्षियों के शिकार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित 54 पक्षियों के शिकार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खेतड़ी : वन विभाग की टीम ने एक माह पहले 12 राष्ट्रीय पक्षी मोरों सहित 54 पक्षियों की हत्या करने के मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि 12 नवंबर को वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के शिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खरखड़ा -बांकोटी सड़क मार्ग पर नाकेबंदी कर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर, जिला पक्षी काला तीतर सहित 50 से अधिक पक्षियों के शवों को जब्त किया था। जिसमें दो बोरों में ठूंस ठूंस कर राष्ट्रीय पक्षी मोर के 11 बच्चे, एक बड़ा मोर, तीन जिला पक्षी काला तीतर, 36 तीतर व तीन कमेडी के शव मिले। टीम ने पक्षियों के शवों से भरे बोरों के साथ मिले एक पक्षी पकड़ने के जाल को जब्त किया। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया था। विभाग की टीम आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी। बुधवार को इस शिकार प्रकरण का मुख्य आरोपी किशोरपुरा हाल टीला वाली निवासी लाला बावरिया ( 32) को जसरापुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में क्षेत्रीय बाल अधिकारी मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में वनपाल शाहरुख खान, सहायक वनपाल सत्यवान पूनिया, ओमप्रकाश गुर्जर ,जितेंद्र चौधरी, महिपाल रणवा ,जयमल ,सतवीर, विजय कुमार शामिल थे।

Related Articles