खेतड़ी : खेतड़ी विरासत दिवस उत्सव को लेकर रामकृष्ण मिशन में प्रथम दिन सुन्दर काण्ड व कीर्तन का आयोजन किया। इस मौके पर खेतड़ी जनसेवक विधायक इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर के प्रतिनिधि के रूप में पधारी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पुनम धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द खेतड़ी के राजा अजीत सिंह के परम मित्र थे उन्ही के कारण स्वामी विवेकानन्द खेतड़ी की धरा पर तीन बार आयें। उनका स्वामी विवेकानन्द का नाम व पगड़ी खेतड़ी की ही देन है । शिकागो धर्म सम्मेलन में भाग लेकर उन्होंने खेतड़ी का नाम विश्व के मानचित्र पर ला दिया। आज की युवा पीढ़ी को विवेकानंद के सपने को पूरा करने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।