जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
पचेरी : बिजली विभाग की लापरवाही का एक ओर मामला सामने आया है। ग्राम सहड़ में शहीद सुरेश सिंह स्मारक के पास पचेरी रोड़ पर गत दो वर्ष से बिजली का पोल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। मुख्य सड़क पर पोल पूरी तरह से जर्जर अवस्था में खड़ा है। जिसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन बिजली विभाग को इससे कोई सरोकार नहीं है। ग्रामीण मनोज यादव ने बताया कि इस पोल को बदलवाने के लिए ग्रामीण अधिकारियों से निवेदन कर करके थक चुके हैं लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पोल को बदलने के 14 माह पूर्व 17 अक्टूबर 2023 को वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी पोल को बदला नहीं जा रहा है। इस संबंध में जब ठेकेदार से बात करते हैं तो वह पोल बदलने के पैसे मांगता है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ रोज पूर्व इसी जगह काफी समय से जर्जर अवस्था में खड़ा पोल टूट कर सड़क पर गिर भी चुका है जिसकी वजह से चार दिन तक ग्रामीणों को बेवजह अंधेरे में रहना पड़ा था। ग्रामीणों ने शीघ्र ही पोल को बदलवाने की मांग की है।