देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री के विजन को शहर में उतारकर विकसित भारत एवं समृद्ध राजस्थान में अपनी भागीदारी निभाएं : के के गुप्ता
नगर परिषद आयुक्त और अधिकारियों के साथ की बैठक, शहर के सौंदर्य करण और सफाई व्यवस्था को लेकर किया निर्देशित, अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई को लेकर दिए निर्देश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला झुंझुनूं की स्थायी लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता आज झुंझुनूं नगरपरिषद पहुंचे। उन्होंने नगरपरिषद सभागार में शहर की स्वच्छता सौन्दर्यकरण को लेकर बैठक ली। बैठक में आयुक्त मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। न्यायमित्र केके गुप्ता ने शहर में सफाई कार्यो और सौंदर्यकरण को लेकर नगर परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। न्याय मित्र गुप्ता ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण और प्लास्टिक को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर परिषद के अधिकारियों को कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया।
न्याय मित्र के के गुप्ता ने बताया कि बैठक में कमियों में सुधार को लेकर निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी सड़कों पर सामान रखकर केवल ट्रैफिक को अवरुद्ध नहीं कर रहे हैं बल्कि स्वच्छ भारत मिशन में भी अवरोध पैदा कर रहे हैं उन सभी पर जुर्माना लगाकर सामान जप्त किया जाए तथा पुनरावृत्ति करने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाए। इसी तरह से जहां भी घरों के बाहर या दुकान के बाहर कचरा मिले उसे पर भी दंडात्मक कार्रवाई हो।
उन्होंने अधिकारियों को डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में शत प्रतिशत करने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं नगर परिषद द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है।आगामी दिनों में बेसहारा पशुओं को लेकर भी अभियान चलाकर उन्हें नंदी शालाओं में भिजवाने को लेकर काम किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन को 365 दिन चलकर शहर को स्वच्छ सुंदर हरा भरा बना अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करें, शिकायत कक्ष में शिकायत दर्ज होने पर उसका निस्तारण तत्काल किया जाए। आमजन को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के लिए हर घर पर पैंपलेट लगाकर उचित संदेश दिया जाए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री के विजन को शहर में उतारकर विकसित भारत एवं समृद्ध राजस्थान में अपनी भागीदारी निभाएं।
न्याय मित्र के के गुप्ता ने नगर परिषद आयुक्त मुकेश कुमार को स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष निर्देशित करते हुए भीड़ बढ़ वाले इलाकों में रात्रि के समय सफाई व्यवस्था शुरू करवाने को लेकर निर्देशित किया।