[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भारत विकास परिषद शाखा चूरु के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कड़वासर, चूरू में भामाशाह घनश्याम शोभासरिया के आर्थिक सौजन्य से विधार्थीयों हेतु 300 ट्रैक सूट का वितरण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भारत विकास परिषद शाखा चूरु के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कड़वासर, चूरू में भामाशाह घनश्याम शोभासरिया के आर्थिक सौजन्य से विधार्थीयों हेतु 300 ट्रैक सूट का वितरण

भारत विकास परिषद शाखा चूरु के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कड़वासर, चूरू में भामाशाह घनश्याम शोभासरिया के आर्थिक सौजन्य से विधार्थीयों हेतु 300 ट्रैक सूट का वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : भारत विकास परिषद शाखा चूरु के तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कड़वासर, चूरू में भामाशाह घनश्याम शोभासरिया की तरफ से विधार्थीयों हेतु ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसकी अध्यक्षता सुरेश सरावगी ने की। कार्यकर्म में भारत विकास परिषद संस्था अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, जिला समन्वयक उमेश चंद चौहान, सचिव पुनीत लाटा, प्रांतीय प्रतिनिधि निरंजन  चोटिया, कोषाध्यक्ष पवन जांगिड़, वरिष्ठ सदस्य बनवारी लाल शर्मा, उपस्थित रहे। संस्था के संरक्षक सुरेश सरावगी ने संस्था के उद्देश्यों के बारे में बताया। सचिव पुनीत लाटा ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय जरूरतमंद लोगों के लिए कैंप का आयोजन भी किया जाता है। अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने बताया कि ट्रैक सूट वितरण के प्रेरक राजकुमार सरावगी हैं। इस अवसर पर गांव के ही समाजसेवक नेमीचंद सैनी, ओम प्रजापत, हरिराम फौजी व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। विद्यालय स्टाफ सुमित्रा कुमारी, राजकुमार कस्वां, सावंत सिंह, श्यामलाल शर्मा, विक्रम सिंह, जयपाल बुडानिया, राजेंद्र कुमार, हेमंत, शंकर लाल सैनी, संदीप शर्मा व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व अध्यापक शाकिर खान द्वारा किया गया व आखिर में विद्यालय संस्था प्रधान स्वीटी शर्मा ने में भारत विकास परिषद का आभार व्यक्त किया।

Related Articles