[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स मैदान झुंझुनूं में झुंझुनूं ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स मैदान झुंझुनूं में झुंझुनूं ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स मैदान झुंझुनूं में झुंझुनूं ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स मैदान झुंझुनूं में झुंझुनूं ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव मंगलवार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अनुसुईया सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं एवं विशिष्ट अतिथि अशोक जांगिड़, सहायक निदेशक, महेश कालावत,सीओ स्काउट झुंझुनूं,सुभिता महला, सीओ गाइड झुंझुनूं उपस्थित रहे। आयोजन सचिव महेन्द्र सिंह जाखड़, सीबीईओं झुंझुनूं ने जानकारी दी कि इस ब्लॉक स्तरीय महोत्सव में कुल 634 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिनमें से 232 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को 250 रुपये का नगद पारितोषिक, कलारत्न मोंमेन्टो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने कलाकारों को प्रेरित किया कि वे अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें और मेहनत से उस तक पहुँचने की योजना बनाएं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान और मान की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।

इस आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगामी 11 दिसम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में अशोक कुमार एसीबीईओ, संजय कुमार झाझड़िया एसीबीईओ,जयप्रकाश महला, प्रधानाचार्य दिनेश मील,ऋचा भूरिया, रामकृष्ण महरिया, सुमन भड़िया, सरिता भैड़ा,अनिता सैनी,विजेन्द्र कुमार,विनोद जांगिड़, प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धर्मपाल सिंह व.अ. ने किया।

इस आयोजन में सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड सुभिता महला और स्काउट गाइड का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles