चिड़ावा : शहर की हृदय स्थली विवेकानन्द चौक में मान हाउस में श्री विवेकानन्द मित्र परिषद महिला विंग की ओर से एक माह का निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 15 दिसंबर 2024 को होगा।
परिषद की महिला विंग प्रभारी मंजू मान ने बताया कि शिविर में श्वेता मान, सुमन जांगिड़ बसावता कलां, राजकुमारी शर्मा सिलाई का प्रशिक्षण देंगी। प्रशिक्षण की इच्छुक महिलाएं और युवतियां अपना नाम मान हाउस में लिखवा सकती हैं।
परिषद संरक्षक मनोज मान ने बताया कि प्रशिक्षण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन शिविर का विधिवत समापन होगा। वहीं प्रशिक्षुओं को 26 जनवरी 2025 को सम्मानित भी किया जाएगा।