जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : तेली महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आए। पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली के पिताजी के स्वर्गवास होने पर शोक सभा में शामिल हुए। आरको साहब ने तेली समाज के लोगों की एक आम मीटिंग ली। उन्होंने कहा कि तेली समाज शिक्षा से जुड़कर तरक्की का रास्ता अपनाए। उन्होंने कहा राजस्थान में तेली समाज के 20 लाख से अधिक लोग निवास करते है। हमारा प्रयास है कि तेली समाज का हर जिले में जगह-जगह हॉस्टल स्थापित हो। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं और गरीबी की वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ रहे हैं उनकी मदद के लिए समाज की तरफ से एक फंड तैयार किया है। ऐसे बच्चों की हम मदद करेंगे। उन्होंने कहा तेली समाज एक व्यापारी समाज है। शादी में बड़े-बड़े कार्यक्रम कर खर्च बंद करें। हम जयपुर में सिर्फ ₹11 में बच्चियों की शादी कराते हैं। सवाई माधोपुर से आए तेली समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इस्माइल खान ने कहा कि राजस्थान में समाज जगह-जगह कोचिंग सेंटर टीचिंग सेंटर चल रहे हैं। जयपुर में भी समाज का हॉस्टल जल्द स्थापित होगा इसके लिए समाज ने अपना एजेंडा तैयार किया है। इस मौके पर पर तेजी समाज के प्रदेश मंत्री सलमान खान बांदीकुई, इरफान खान अलवर, प्रदेश सचिव मोइनुद्दीन अजमेर, मुबारक भाई भरतपुर, अख्तर हुसैन बूंदी, आमीन भाई पाली, सादिक भाई झालावाड़ व हाजी रमजान करौली ने भी संबोधित किया।