चूरू : चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव बाडकी में खेत में खेजड़ी के पेड़ से नीचे गिरने से किसान की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने निजी वाहन से किसान को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची अस्पताल पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
दूधवाखारा थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि बाडकी निवासी शीषपाल ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई जीवणराम (68) खेत में कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान बकरियों के खाने के लिए टहनियां तोड़ने के लिए खेजड़ी पर चढ़ा था। टहनी तोड़ते समय वह खेजड़ी से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने जीवणराम को गंभीर हालत में निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।