जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में एक दिवसीय ऑफलाइन राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप में हितेश पोरवाल फाउंडर बीज स्टार्ट थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित जेजेटी फैकल्टी एवं विद्यार्थियों को कहा कि नवाचार एवं उद्यमिता को विद्यार्थी कैसे अपनाएं उन्होंने कहा कि बेरोजगारी निवारण की पहल कॉलेज से शुरू हो जिससे लोग रोजगार उत्पन्न कर सकें।पोरवाल ने कहा कि आप समस्या से प्यार करें और उसके समाधान का व्यापार करें इस यात्रा में बीज स्टार्ट आपका मार्गदर्शन करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और आपका सहभागी बनेगा।
हम डिजिटल तकनीकी के जरिए हजारों बच्चों को एक साथ उद्यमिताएं नवाचारों की तरफ प्रेरित कर पाएंगे।इसी प्रकार एक और वक्ता अमेरिका से आए चंद्रशेखर नाथ ने कहा कि भारत विश्व गुरु होने के बावजूद भी रोजगार प्रदान करने में क्यों पीछे रहा है उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें तकनीकी नवाचार पर ज्यादा फोकस करना होगा और बहुविषेक ज्ञान को प्राप्त करके समाज की समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक शिक्षित वर्ग भारत में होने का लाभ भारत को मिलना चाहिए आत्मनिर्भर बनने के लिए सकारात्मक एवं समस्या का समाधान भी बहुत जरूरी है। इस सेमिनार में संयोजक डॉ. मधु गुप्ता, डॉ.अंजु सिंह ने आए हुए सभी श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन आरती पवार ने किया इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिंबडेवाला ने वक्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सेमिनार समय-समय पर करवाए जाएंगे जिससे विद्यार्थियों को रोजगार परक मार्ग ढूंढने में सहयोग मिल सके और वे अपने जीवन में प्लेसमेंट के रास्ते ढूंढ सके। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद थे।