सीकर : सीकर के पास लोसल मे सोमवार को अहीरो का बास मुरली मनोहर गौशाला एवं चिकित्सालय सुदरासन मे गौ माता को कंबल ओढ़ाये गए राष्ट्रीय गो रक्षक संघ प्रदेश राजस्थान अध्यक्ष हितेश सोनी एवं जिलाध्यक्ष गो सेविका ज्योति तनवानी की निर्देशानुसार मुरली मनोहर गौशाला सेवा समिति एवं प्राथमिक चिकित्सालय सुदरासन मे गो माता को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल पहनाये एवं उपचार के लिए दवाईया गौशाला के अध्यक्ष जय राम यादव को दी गयी तनवानी ने बताया की गौशाला मे बीमारी गोवस की देखभाल बहुत अच्छे से हो रही है वहां की व्यवस्था बहुत ही सराहनीय है. इसी सेवा मे ज्योत्सना वर्मा, लक्ष्मी वर्मा, अजित जैन, बाबूलाल शर्मा। देव तनवानी, संदीप शर्मा, अजित यादव, राकेश फॉलोदीया, राजू शर्मा, असलम खान, कालू राम, पवन, सोनू, सुमित वर्मा, गौशाला के डॉक्टर एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
‘बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए केदारनाथ, बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम जैसे मंदिर’, स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान
32 mins ago
बोरवेल में फंसे 5 साल के आर्यन की मौत:57 घंटे बाद देसी जुगाड़ से बाहर खींचा, 3 दिन से भूखा-प्यासा था; मां रोते-रोते बेहोश हुई
38 mins ago