नवलगढ़ : नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के टोंक छिलरी के पूर्व सरपंच पन्नेसिंह काजला की चौथी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी पूर्व सरपंच दुर्गादेवी तथा पुत्र नरेंद्र काजला द्वारा गांव की सरकारी स्कूल राउमावि टोंक छिलरी में सहयोग दिया गया। परिवार के सदस्य प्रार्थना सभा में पहुंचे तथा इनके द्वारा विद्यालय विकास के लिए 5100 रूपए ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए गए साथ ही छात्रों को शैक्षिक सामग्री वितरित की।
इस मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर पूर्व सरपंच पन्नेसिंह काजला को श्रद्धांजलि दी गई। संस्था प्रधान संजू नेहरा ने बताया कि पूर्व सरपंच पन्नेसिंह काजला ने हमेशा स्कूल के विकास के लिए सहयोग किया था। उसी परंपरा को उनका परिवार आज भी आगे बढा रहा है। जो ना केवल पुण्यतिथि के मौके पर, बल्कि समय-समय पर विद्यालय विकास में सहयोग देता है। इस मौके पर व्याख्याता मोनिका पालीवाल, संदीप कुमार, अर्पणा सैनी, वरिष्ठ अध्यापक महावीरप्रसाद सैनी, अंजू स्वामी, ताराचंद डूडी, रामलखन सैनी, सतीश कुमार पालीवाल, अध्यापक लक्ष्मणराम, अमन, कंप्यूटर अनुदेशक मनोज कुलदीप, कार्यालय सहायक संदीप कुमार, सुमन, शर्मिला व सत्यनारायण सैनी आदि मौजूद थे।