जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बीएसएनएल की और से डीजीएम झुन्झनू एसएल वर्मा, मार्केटिंग मैनेजर अविनाश गुप्ता तथा जेटीओ बलराज दोगीवाल उपस्थित रहे । आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर कर स्वागत किया गया, डीजीएम वर्मा तथा जेटीओ दोगीवाल ने बीएसएनएल के संचार प्रौद्योगिकी के विभिन्न आयामों के बारे में बताया तथा अविनाश गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए बीएसएनएल के माध्यम से रोजगार के उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से समझाया बीएसएनएल की योजनाओं में टीआईपी मॉडल तथा डीएसए मॉडल जिसमें टीआईपी मॉडल के तहत कम धन तथा कम समय में तथा डीएसए मॉडल में बिना किसी धन के निवेश के स्वरोजगार तथा अन्य को रोजगार देने के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोतीलाल आलरिया ने विद्यार्थियों को रोजगार तथा उद्यमशीलता के महत्व को बताते हुए, संस्था परिवार की ओर से बीएसएनएल टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर विशेष व्याख्यान हेतु पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन राजकुमार वर्मा प्रवक्ता विद्युत ने किया। कार्यक्रम में आईआईआई सेल प्रभारी अनूप, अर्पिता, नरेंद्र सानेल, महावीर प्रसाद,प्रिया, सरिता, रोहित, दिनेश,अरविंद तथा संस्था के तृतीय वर्ष के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।