जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय पर स्थित वन विहार विकास समिति के पदाधिकारी व भामाशाहों का चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया के मुख्य अतिथि व किसना राम बाबल अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्वागत किया गया भामाशाह गोविंद महनसरिया, सोहनलाल रणवा, सोहनलाल फगेड़िया, बबीता जाखड़ का साल-साफा पहनाकर स्वागत किया गया नए पदाधिकारी किसना राम बाबल, मदन महर्षि, असगर खान जोइया, मानक जाखड़, जतिन शर्मा, जसवंत सिंह, ओमप्रकाश गेट, व पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह ओला व त्रिलोक शर्मा का भी शाल साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, रामचंद्र जांगिड़, भागीरथ खीचड़, सांवरमल बुडानिया, लिछू राम राव, शब्बीर खान, चिमनाराम चाहर, राजेंद्र बुडानिया, अमर सिंह दनेवा, शौकत खान, सुरेंद्र शर्मा, शिव भगवान भाटी, प्रताप सिंह नाथावत, जाकिर भाटी, कमल सोनी, आर के मोयल,सुगनाराम कस्बा, भंवर सिंह राजवी, महेंद्र ढाका, सहित उपस्थितजनो ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा योगाचार्य ने किया।