नीमकाथाना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम का नीमकाथाना में भी लाइव प्रसारण हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम और पीएम के लाइव संबोधन को नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज में लाइव दिखाया गया। जिला कलेक्टर शरद मेहरा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को देखा।
कलेक्टर ने कहा कि कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट से राजस्थान ओर ग्रोथ करेगा और नई ऊंचाइयों की छुएगा। यहां लाखों करोड़ों के निवेश से रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर व उद्योग-धंधों की संभावनाएं और बढ़ जाएगी। कलेक्टर ने बताया हाल ही में नीमकाथाना में हुई इन्वेस्टर मीट में इन्वेस्टर्स के साथ 73 एमओयू हुए हैं। जिससे नीमकाथाना जिले में 1903 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा।