[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुनिया में एक मिसाल है चूरू का सांप्रदायिक सद्भाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दुनिया में एक मिसाल है चूरू का सांप्रदायिक सद्भाव

मुस्लिम भाइयों की ओर से कोटड़ी रिसालदारान में हुए दिवाली स्नेह मिलन में जनप्रतिनिधियों के साथ जुटे विभिन्न धर्म-संप्रदायों से जुड़े लोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित वार्ड नं. 58 ईदगाह मोहल्ला में ईदगाह वेलफेयर सोसायटी की ओर से कोटड़ी रिसालदारान में रियाजत अली खान एवं मुस्लिम समाज की ओर से भव्य सामाजिक सरोकार एवं सामाजिक समरसता की भावना के साथ दिपावली स्नेह मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया, समारोह में सांप्रदायिक सद्भाव के लिए मशहूर चूरू में शनिवार को अनूठा नजारा देखने को मिला, जब मुस्लिम भाइयों की ओर से आयोजित दिवाली स्नेह मिलन में जुटे विभिन्न धर्म-संप्रदायों से जुड़े लोगों ने जोशोखरोश से शिरकत की और एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

समारोह की अध्यक्षता युग निर्माण योजना के संयोजक गुरूदेव रामसिंह राठौड़ ने की तथा समारोह के अतिथि चूरू विधायक हरलाल सहारण, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष बंसत शर्मा, राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण, सुजानगढ़ सभापति पूर्व प्रतिनिधि इद्रीश गौरी, मौलाना अनिश रजा, मंगतु राम चोटिया, समाजसेवी महेंद्र चौबे, बंजरग सैन, उमाशंकर शर्मा, हनिफ खान नसवाण, नवाब खां जोईया इत्यादि थे।

डॉ. दुलाराम सहारण ने कहा कि चूरू में जिस तरह का सांप्रदायिक सद्भाव है और सामाजिक सौहार्द है, उससे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में बहुत मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि ऎसे आयोजनों से आपसी भाईचारे और परस्पर सामंजस्य को बल मिलता है।

मोलाना अनीश रजा ने कहा कि दुनियाभर की बांटने वाली ताकतें देश के माहौल को खराब करने में जुटी हुई हैं लेकिन हम भारत के सद्भावी लोग कभी माहौल खराब होने नहीं देंगे। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि यह सियासत की नहीं, फकीरों की धरती है, जहां मुहब्बत पलती है। राजस्थान की इस धरती में आंधियां चलती हैं और खेतों में फसल भले ही बरसात पर निर्भर हो लेकिन यहां इंसानियत की फसल बहुत अच्छी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष बंसत शर्मा ने कहा कि भले ही पूरी दुनिया में घूम आओ, चूरू आने के बाद जो सुकून मिलता है, वह कहीं भी नहीं है। इसके पीछे चूरू के लोगों का प्रेम और उनकी मिली-जुली संस्कृति ही है। उन्होंने कहा कि चूरू आने के बाद कभी भी उन्हें यह शहर पराया नहीं लगा, सभी धर्मों में अच्छाइयां हैं, हमें उनको अपनाना चाहिए।

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि चूरू में रहकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि यहां कभी भी सांप्रदायिक माहौल खराब नहीं हुआ और यदि किसी प्रकार की घटना हुई भी तो यहां के गणमान्य लोगों ने बड़ी ही समझदारी से उसे निपटाया।

फतेहपुर विधायक हाकम अली ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बढाने वाले ऎसे प्रोग्राम देखकर बहुत खुशी होती है। उन्होंने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब मिलकर रहेंगे तो कोई बाहरी ताकत हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकती है।

विधायक मनोज मेघवाल ने चूरू के भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि हिंदुस्तान की धरती ने हमेशा नफरत फैलाने वाले और बांटने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे गुरूदेव रामसिंह राठौड़ ने कहा कि कोई भी मजहब आपस में बैर रखना नहीं सिखाता है। उन्होंने कहा की हर वर्ष यह स्नेह मिलन कार्यक्रम किया जाता है, यह चूरू की एक जोरदार पहचान को पेश करता है। चूरू की यह पहल दूसरे सभी लोगों के लिए एक उदाहरण है। हम सब आपस में मिल-जुलकर रहेंगे, तभी यह देश और समाज खुशहाल बनेगा।

इस अवसर पर शायद अब्दुल मन्नान मजहर चूरूवी, कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, जावेद बेहलीम, शफी खान टीटी इत्यादि ने भी समारोह को सम्बोधित किया।

समारोह में राधेश्याम चोटिया, चूरू फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष शकील दुर्रानी, इस्माइल खान, असलम भाटी भालेरी, मुबारक अली भाटी, सिराज जोईया, डॉ. पुष्पा खारड़िया, अब्दुल सत्तार खोकर, ज्योति सिंह, हाजी अली मोहम्मद खान, महेश शर्मा, दानिश खान, महेन्द्र सिहाग, इमरान अन्सारी, मुजस्सिम भाटी, निसार खान, हमीद खान, इमरान खान, अरविंद शर्मा, एहसान खान, रिजवान खान, जावेद खान, आसिफ खान, महबूब खान, अजीज खान, टीपू खान, गुफरान, अब्बास अगवान, अख्तर खान, आबिद खान मोयल, गोपी शर्मा, मुराद अली, अहमद खोकर, एहसान खान, इरफान अंसारी, उम्मेद खां जाईया सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह का संचालन शायर इद्रीश राज चूरूवी ने किया। समारोह में आयोजक रियाजत अली खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles