[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

CLAT में सीकर की पलक की 57वीं रैंक:राजस्थान के टॉपर्स में शामिल, म्यूजिक में रखती है रुचि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

CLAT में सीकर की पलक की 57वीं रैंक:राजस्थान के टॉपर्स में शामिल, म्यूजिक में रखती है रुचि

CLAT में सीकर की पलक की 57वीं रैंक:राजस्थान के टॉपर्स में शामिल, म्यूजिक में रखती है रुचि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के रिजल्ट में सीकर की पलक भींचर ने कक्षा 12वीं के साथ ही ऑल इंडिया ओवरआल 57वीं एवं ओबीसी वर्ग में तीसरी रैंक हासिल की है। पलक सीकर स्थित सीबीएसई स्कूल प्रिंस एकेडमी की छात्रा है और उसने कक्षा 11वीं एवं 12वीं के साथ ही प्रिंस एकेडमी के क्लैट स्पेशल बैच में तैयारी कर यह सफलता हासिल की है।

पलक के पिता राजेन्द्र भींचर सनराईज गुरुकुल बीएड कॉलेज के संचालक हैं एवं माता मनीषा भींचर हाउसवाइफ है। तीन बहनों में पलक सबसे बड़ी है। पिता राजेन्द्र भींचर का कहना है- उन्होंने तीनों बेटियों की शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया और आज बेटियां गौरवान्वित कर रही हैं। पलक का कहना है- क्लैट में सफलता के लिए इंग्लिश, जीके, रीजनिंग के साथ ही टेस्ट पेपर प्रेक्टिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

पढ़ाई के साथ-साथ पलक म्यूजिक सुनने की भी रूचि रखती है। पलक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं प्रिंस एकेडमी के शिक्षकों को दिया है। पलक भविष्य में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से कानून की पढ़ाई करना चाहती है।

Related Articles