[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉग की आंख पर पट्टी,पार किया रस्सी का पुल:ट्रक से कूद आतंकी को पकड़ा;पहली बार शामिल होगी ​महिला टुकड़ी,7 जवानों को मिलेगा गेलेंट्री अवॉर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉग की आंख पर पट्टी,पार किया रस्सी का पुल:ट्रक से कूद आतंकी को पकड़ा;पहली बार शामिल होगी ​महिला टुकड़ी,7 जवानों को मिलेगा गेलेंट्री अवॉर्ड

डॉग की आंख पर पट्टी,पार किया रस्सी का पुल:ट्रक से कूद आतंकी को पकड़ा;पहली बार शामिल होगी ​महिला टुकड़ी,7 जवानों को मिलेगा गेलेंट्री अवॉर्ड

जोधपुर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 60वां स्थापना दिवस इस बार जोधपुर में मनाया जाएगा। रविवार को इसका मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

इससे पूर्व शुक्रवार को जोधपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इसमें सेना के जवानों के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं बीएसएफ की श्वान टीम ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया तो हर कोई हैरान था।

इस दौरान एक डॉग की आंख पर पट्टी बांध उसे रस्सी का पुल पार करवाया गया। वहीं दूसरे डॉग ने सेना के ट्रक से छलांग मार एक आतंकवादी को पकड़ा।

रविवार को होने वाले इस कार्यक्रम में पहली बार महिला टुकड़ी भी परेड में शामिल होगी। इसके साथ ही 7 जवानों को गेलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानि​त किया गया।

एयर सलामी में ध्रुव हेलिकॉप्टर पायलट बीएसएफ अधिकारी भूपेंद्र श्रीवास्तव और को-पायलट अर्जित कपूर थे।
एयर सलामी में ध्रुव हेलिकॉप्टर पायलट बीएसएफ अधिकारी भूपेंद्र श्रीवास्तव और को-पायलट अर्जित कपूर थे।

ध्रुव और एमआई 17 ने ली हवा में सलामी

फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम की शुरुआत महिला और अन्य राज्यों से आई कंटेजेंट यानी टुकड़ी के जवानों की परेड के साथ हुआ। इस परेश में आर्टिलरी, अश्व,केमल, केमल माउंट बैंड टुकड़ी शामिल थी। ट्रेनिंग सेंटर के चंदेल परेड ग्राउंड में जब ये सारी टुकड़ी परेड के साथ पहुंची तो तालियों के साथ इनका स्वागत किया गया। इस परेड में पहली बार महिला टुकड़ी भी शामिल हुई।

इसके बाद ध्रुव और एमआई 17 ने उड़ान भरते हुए हवा में सलामी ली। इस परेड में राजस्थान, गुजरात, साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय,​त्रिपुरा,मिजोरम की टुकड़ी शामिल हुई।

इस परेड में अलग-अलग राज्यों की टुकड़ी ने हिस्सा लिया।
इस परेड में अलग-अलग राज्यों की टुकड़ी ने हिस्सा लिया।

बैंड पर कदमताल करते हुए परेड की कमान संभाल कर कमांडर राजेंद्र सिंह रौतेला ने शस्त्र से सलामी ली और परवीन चाहर परेड की सूचना देने आए और बताया कितने लोग परेड करेंगे। जब सीमा प्रहरियों के ‘बल के निशान’ को परेड में शामिल किया तो इस दौरान सभी वर्दी धारियों ने बल के निशान को सम्मान देते हुए खड़े होकर सेल्यूट किया और सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्य डायरेक्टर जेनरल बीएसएफ दलजीत सिंह चौधरी थे। आईजी राजस्थान एम एल गर्ग सहित देश भर की बीएसएफ कमान के अधिकारी मौजूद थे।

फुल ड्रेस रिहर्सल में बीएसएफ ने दिखाई अपनी ताकत, बाइक पर बनाया पिरामिड, आग के गोले से निकले

फुल ड्रेस रिहर्सल में बीएसएफ की हर टीम ने अपनी ताकत और शक्ति का प्रदर्शन किया। महिला टुकड़ी ने बाइक पर पिरामिड बनाया तो मैदान में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। बीएसएफ की बाइकर्स टीम ने भी अलग-अलग फॉर्मेशन बनाई। इस दौरान जब आग के गोले से बाइक निकली तो हर कोई हैरान था।

गजराज टीम जिस गाड़ी में आई थी उसे 2 मिनट 36 सेकेंड में पूरा खोलकर दोबारा जोड़ दिया। वहीं डॉग स्क्वाड की टीम ने भी एक से बढ़कर एक फॉर्मेशन का उदहारण सभी को दिया। स्ट्रीट डॉग के आंखों पर पट्टी बांधकर जब उसे रस्सी के पुल पर उतारा गया तो उसने वह पुल पार कर लिया। वहीं प्रदर्शन के दौरान करीब 15 से 20 फीट तक छलांग लगाई।

श्वान टीम के डॉग ने जब आंखों पर पट्टी बांधकर रस्सी का पुल पार किया तो हर कोई हैरान था।
श्वान टीम के डॉग ने जब आंखों पर पट्टी बांधकर रस्सी का पुल पार किया तो हर कोई हैरान था।

जवानों को किया जाएगा सम्मानित

जम्मू कश्मीर में पाक बॉर्डर पर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को ढेर करने वाले 7 जवानों को गेलेंट्री पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसमें कॉन्स्टेबल अविनाश , मोहम्मद बाकीबुला, अनिल शर्मा, अवतार सिंह, राजू चौधरी, बी रामानुजेय व अनिल यादव शामिल है। कॉन्स्टेबल अमित कुमार ने छुट्‌टी पर जाने के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक मां व बच्चे का पांव ट्रेन में फंस गया और प्लेटफॉर्म पर घसीटते जा रहे थे। इन मां व बच्चे को तत्परता दिखाते हुए बचाया और खुद गंभीर चोटिल हुए। इस कार्य के लिए उन्हें जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अधिकारियों को राष्ट्रपति व पुलिस पदक मिलेंगे।

फोटो में देखे बीएसएफ के शौर्य की झलक…..

बीएसएफ की श्वान टीम ने सबसे पहले गुलदस्ता मुंह में दबाकर चीफ गेस्ट को गुलदस्ता दिया। इसके बाद अलग-अलग फॉर्मेशन दिखाई।
बीएसएफ की श्वान टीम ने सबसे पहले गुलदस्ता मुंह में दबाकर चीफ गेस्ट को गुलदस्ता दिया। इसके बाद अलग-अलग फॉर्मेशन दिखाई।
बीएसएफ की गजराज टीम के जवानों ने 2 मिनट 36 सेकेंड में गाड़ी को खोल सभी पार्ट को अलग किया और दोबारा जोड़ा।
बीएसएफ की गजराज टीम के जवानों ने 2 मिनट 36 सेकेंड में गाड़ी को खोल सभी पार्ट को अलग किया और दोबारा जोड़ा।
बीएसएफ की केमल टुकड़ी ने भी हथियारों के साथ परेड में हिस्सा लिया।
बीएसएफ की केमल टुकड़ी ने भी हथियारों के साथ परेड में हिस्सा लिया।
बीएसएफ की बाइकर्स टीम ने भी कई तरह की फॉर्मेशन दिखाई। इस दौरान आग के गोले से बाइक को निकालते हुए सेना का जवान मैदान में आया।
बीएसएफ की बाइकर्स टीम ने भी कई तरह की फॉर्मेशन दिखाई। इस दौरान आग के गोले से बाइक को निकालते हुए सेना का जवान मैदान में आया।
बीएसएफ की बाइकर्स की टीम ने जबरदस्त करतब दिखाए।
बीएसएफ की बाइकर्स की टीम ने जबरदस्त करतब दिखाए।
ये महिला बाइकर्स की टीम है। इन हैरतअंगेज फॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान था।
ये महिला बाइकर्स की टीम है। इन हैरतअंगेज फॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान था।
केमल टुकड़ी में ऊंटों को अलग-अलग तरीके से सजाया गया था।
केमल टुकड़ी में ऊंटों को अलग-अलग तरीके से सजाया गया था।
पहली बार महिला टुकड़ी को भी शामिल किया है। महिला टुकड़ी ने बाइक पर पिरामिड की फॉर्मेशन बनाई।
पहली बार महिला टुकड़ी को भी शामिल किया है। महिला टुकड़ी ने बाइक पर पिरामिड की फॉर्मेशन बनाई।

Related Articles