आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का विरोध:सरदारशहर के वार्ड 18 के लोगों ने दिया ज्ञापन, कहा-लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा
आबादी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का विरोध:सरदारशहर के वार्ड 18 के लोगों ने दिया ज्ञापन, कहा-लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा

सरदारशहर : सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित मालजी गार्डन के पास वार्ड 18 में मोबाइल टावर लगाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वार्ड के निवासियों ने मांग की कि इस मोबाइल टावर को यहां न लगाया जाए, क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
वार्ड के निवासी अशोक कुमार पारीक द्वारा अपने प्लॉट पर 5G टावर लगाए जाने की योजना को लेकर मोहल्ले में असंतोष है। वार्डवासियों का कहना है कि इस टावर से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे कि सिरदर्द, तनाव और अन्य बिमारियां हो सकती हैं।
टावर से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन से आसपास के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ऐसे में यहां टावर न लगाया जाए।
आंदोलन की दी चेतावनी
वार्डवासियों ने कहा कि यदि इस टावर को लगाने की प्रक्रिया जारी रहती है, तो पूरा मोहल्ला आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस दौरान ओमप्रकाश सैनी, अजय कुमार, राकेश जांगिड़, मोहित कुमार सोनी, श्यामलाल सोनी, कन्हैयालाल जांगिड़, दिलीप खाती, सूर्य प्रकाश सैनी, बजरंग लाल, सुंदरलाल जाखड़, योगेश जांगिड़, हेमंत शर्मा, सुनील सैनी और अन्य वार्डवासी मौजूद थे।