6 दिसम्बर से खेतड़ी से सालासर के लिए बस सेवा
6 दिसम्बर से खेतड़ी से सालासर के लिए बस सेवा

खेतड़ी : खेतड़ी आगार से 6 दिसम्बर शुक्रवार से खेतड़ी से सालासर के लिए नई सेवा प्रारंभ की जायेगी। खेतड़ी मुख्य प्रबंधक दिलदार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 24 दिसम्बर को खेतड़ी आगार से सालासर धाम के लिए नई बस सेवा प्रारंभ की जा रही है जो प्रातः 5.30 बजे खेतड़ी से रवाना होकर वाया नीमकाथाना, मणकसास, उदयपुरवाटी, सीकर होती हुई दोपहर 11 बजे सालासर पहुंचेगी। सालासर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर वाया सीकर, उदयपुर वाटी, मणकसास नीमकाथाना, खेतड़ी होती हुई शाम 5.30 बजे सिंघाना पहुंचेगी।