महावीर इंटरनेशनल के MIF बने वीरों का किया स्वागत
महावीर इंटरनेशनल के MIF बने वीरों का किया स्वागत
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल ने संस्था के सेवा कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने हेतु, कापर्स फंड में पैसा जमा करा कर जरूरतमंद की सेवाएं हेतु एक नई पहल कर एक ही दिन में 11 (महावीर इंटरनेशनल फेलो) मेम्बर्स बनाये, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान ने बताया कि उपरोक्त मेंबरों का महावीर इंटरनेशनल सनराइज ने माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया, मैसेज कांतिजी पंसारी, श्याम सुंदर जालान, नागर मल जांगिड़, महेश कुमार मुंड, आरती मुंड, मुबारक अली पहाड़ियांन,डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ मनोज सिंह, ओमप्रकाश ककराणीया, प्रदीप कुमार शुक्ला, उपरोक्त समस्त वीरों ने कापर्स फंड में पैसा जमा कर जरूरतमंद की सेवा के लिए एक मिसाल कायम की है, उपरोक्त पैसों के ब्याज से जरूरतमंद की सेवाएं और अधिक हो सकेगी