चुना चौक विकास समिति की ओर से सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर का किया अभिनंदन
चुना चौक विकास समिति की ओर से सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर का किया अभिनंदन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं सीएमएचओ का पदभार ग्रहण करने के शुभ अवसर पर छोटेलाल गुर्जर का चुना चौक विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सीएमएचओ कार्यालय में गुरुवार अपराह्न 5:00 बजे उनका साफा एवं दुपट्टा ओढ़ाकर माल्यार्पण के साथ श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रतीक चिन्ह भेटंकर स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, मंत्री अशोक तुलस्यान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शुभकरण चौपदार, संरक्षक डॉक्टर डीएन तुलस्यान, संजय पारीक, डब्लू गोपी राम पुरोहित, जितेंद्र खाजपुरिया, सुरेंद्र शर्मा प्रधानाचार्य आदि जन उपस्थित थे जिन्होंने सीएमएचओ गुर्जर का स्वागत अभिनंदन किया।
विदित है कि पूर्व में सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर का श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित चुना चौक स्थित जनता क्लिनिक के शुभारंभ, उसके संचालन तत्पश्चात चुना चौक विकास समिति की प्रेरणा से बनाए गए एक हाॅल को जनता क्लीनिक में सम्मिलित करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। कोरोना काल में समय-समय पर उनके द्वारा चुना चौक में चिकित्सा एवं वैक्सीनेशन शिविर आदि का आयोजन भी करवाया गया।