ढाणा पंचायत भवन में विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु सहायता शिविर का आयोजन, 103 परिवार हुए लाभान्वित
ढाणा पंचायत भवन में विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु सहायता शिविर का आयोजन, 103 परिवार हुए लाभान्वित
सिंघाना : राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज पंचायत भवन ढाणा में विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु समुदायों की सहायता के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम पंचायत ढाणा, मोई सद्दा, माकड़ों, और बनवास के लोगों ने भाग लिया।
शिविर के दौरान कुल 103 परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें वोटर आईडी के 32 प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र 103, घुमंतु पहचान पत्र 103, पालनहार योजना के तहत 1 लाभार्थी, वृद्धावस्था पेंशन के 5 लाभार्थी, और विधवा पेंशन के 2 लाभार्थियों को लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त, 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
ग्राम हुक्मा की ढाणी में भूमि आवंटन
शिविर के दौरान विकास अधिकारी दारा सिंह ने जानकारी दी कि इन परिवारों के पुनर्वास के लिए ग्राम हुक्मा की ढाणी में जिला कलेक्टर द्वारा आठ बीघा भूमि का आवंटन किया गया है। इस भूमि पर इन परिवारों को स्थाई रूप से बसाने की कार्रवाई जारी है।
शिविर में अधिकारियों की भागीदारी
इस अवसर पर विकास अधिकारी दारा सिंह, नायब तहसीलदार सत्यनारायण सेन, सहायक विकास अधिकारी बिसंबर दयाल और अरविंद कुमार गोड, सहायक लेखा अधिकारी विजय सिंह, ब्लॉक समन्वयक सुरेंद्र कुमार, पटवारी जोगेंद्र कुमार, और अन्य अधिकारियों व शिक्षकों ने भाग लिया।