[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना जिले में 8 दिसंबर को होगा पल्स पोलियो अभियान:कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, स्कूली बच्चे निकालेंगे रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना जिले में 8 दिसंबर को होगा पल्स पोलियो अभियान:कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, स्कूली बच्चे निकालेंगे रैली

नीमकाथाना जिले में 8 दिसंबर को होगा पल्स पोलियो अभियान:कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, स्कूली बच्चे निकालेंगे रैली

नीमकाथाना : नीमकाथाना कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स, टीकाकरण की बैठक आयोजित की गई। जिले में 8 दिसंबर से आयोजित होने वाले पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान, एएफपी सर्विलेंस, मीजल्स रूबेला उन्नमूलन और नियमित टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई।

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 8 दिसंबर को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जिले में नवीनतम माइक्रोप्लान अनुसार 0 से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों के टीकाकरण, हाई रिस्क एरिया, ईट-भट्टे, माइनिंग, क्रेशर एरिया, सींमात शहरी क्षेत्रों और ढाणियों का विशेष ध्यान रखने, बूथ दिवस पर समय पर बूथ गतिविधि शुरू करने, बूथो पर अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करने के लिए 0 से 5 वर्ष के अभिभावको को आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका द्वारा प्रेरित करने, धार्मिक स्थलों आमजन को अभियान की जानकारी देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के कलेक्टर ने जिला चिकित्सा और महिला बाल विकास से अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को बूथ दिवस पर स्कूलो में बूथ गतिविधिया शुरू होने से पहले ही टीका कर्मियों और लाभार्थियों के लिए बूथ पर आवश्यक व्यवस्था करने, बड़े बच्चों द्वारा अपने 0 से 5 तक के छोटे भाई-बहनों को बूथ पर लाकर 2 बूंद पोलियो वैक्सीन की पिलवाने, अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पहले दिवस में रैलियों का आयोजन करने के निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद

बैठक में सीएमएचओ डॉ विनय गहलोत, आरसीएचओ डॉ विशाल सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ के.के. शर्मा, एसएएमओ डब्ल्युएचओ सीकर डिविजन डॉ अंकुर सागवान, नीमकाथाना बीसीएमएचओ डॉ. भूपेंद्र सिंह शेखावत,बीसीएमओ श्रीमाधोपुर डॉ राजेश सिंह, बीसीएमओ अजीतगढ डॉ राजेन्द्र यादव, पीएमओ जिला अस्पताल डॉ कमल सिंह शेखावत, पीएमओ अजीतगढ डॉ अशोक कुमावत, पीएमओ खेतड़ी डॉ मोतीलाल रावत, उपनिदेशक महिला और बाल विकास विभाग से एएसओ कमलेश कुमार, उप निदेशक आयुर्वेद डॉ प्रदीप शर्मा, नगर परिषद एडीओ निहाल चन्द सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles