रतनगढ़ : रतनगढ़ के वार्ड चार में दुर्भावनापूर्ण व अनुचित उद्देश्य से सड़कों के निर्माण रोकने की शिकायत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर वार्ड के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका द्वारा जनहित व लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कच्चे रास्तों पर सड़क व नाली जैसी आधारभूत सुविधा निर्माण का कार्य टेंडर निकालकर करवाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर क्षतिग्रस्त सड़कों व नालियों को भी दुरुस्त किया जाना है, लेकिन पूर्व पार्षद अरविंद इंदौरिया सहित अन्य व्यक्तियों के एक दल द्वारा दुर्भावना व अनुचित उद्देश्यों के लिए विकास कार्यों को अटकाने के लिए उच्च स्तर पर शिकायतें कर विकास कार्यों को रोकने की कार्रवाई की जा रही है, जिससे वार्ड के सभी लोगों को मौलिक सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट पवन कुमार, नरपतसिंह, हनुमानसिंह शेखावत, गजानंद शर्मा, राकेश शर्मा, रामावतार पुजारी, राजकुमार स्वामी, गोगराज, नारायण, बाबूलाल व दातारसिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।