झुंझुनूं : झुंझुनूं के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने जिले के 6 पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत किया है। इनमें में से एक प्रथम को श्रेणी तथा पांच को उप केंद्र पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया है। इनकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
पशु चिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने से अधिक लाभ 05 उप केन्द्र को क्रमोन्नत करने से मिलेगा। उप केंद्रों पर सिर्फ कंपाउंडर की नियुक्ति होती है। पशु चिकित्सा केंद्र पर पशु चिकित्सक नियुक्त होंगे।
ऐसे ही प्रथम श्रेणी अस्पताल में क्रमोन्नत होने वाले अस्पतालों के क्षेत्र के पशुपालकों को वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी की सेवाएं मिल सकेगी। पशु चिकित्सालयों को क्रमोन्नत करने से पशुपालकों को मवेशियों के उपचार की बेहतर सुविधा मिलेगी। मवेशी लेकर गांव से दूर जाने की भी आवश्यकता भी नहीं रहेगी।
जिले के इन पशु चिकित्सा को किया क्रमोनित
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपखण्ड के कुमावास को प्रथम श्रेणी में क्रमोनित किया है। इसी तरह नवलगढ के उप केद्र सौंथली और जेजूसर, मण्डावा के चंदवा, सूरजगढ के बड़बर और धूलवा को पशु चिकित्सालय में बदला गया है।