[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की काली कमाई 137 करोड़ रुपए:IT अफसर बोले- पहली बार एक रेड में 45KG गोल्ड पकड़ा, 4 करोड़ कैश जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की काली कमाई 137 करोड़ रुपए:IT अफसर बोले- पहली बार एक रेड में 45KG गोल्ड पकड़ा, 4 करोड़ कैश जब्त

उदयपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की काली कमाई 137 करोड़ रुपए:IT अफसर बोले- पहली बार एक रेड में 45KG गोल्ड पकड़ा, 4 करोड़ कैश जब्त

उदयपुर : उदयपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी टीकम सिंह राव के घर समेत 23 ठिकानों पर 28 नवंबर को शुरू हुई इनकम टैक्स विभाग की रेड 4 दिन चली। अब तक 137 करोड़ रुपए की आय अघोषित मानी गई है। 95 करोड़ रुपए का कोई हिसाब किताब नहीं मिला। 4 करोड़ कैश जब्त किया गया है। 50 किलो गोल्ड बरामद हुआ, जिसमें से 45 किलो अघोषित था। इसे भी जब्त कर लिया गया है।

इनकम टैक्स के अधिकारियों ने सोमवार को कहा- राजस्थान में अब तक एक रेड में इतनी बड़ी मात्रा में गोल्ड पहली बार मिला है। इनकम टैक्स की रेड 1 दिसंबर को खत्म हुई। जब्त किए दस्तावेज की जांच जारी है। यह कार्रवाई उदयपुर के उदयपुर गोल्डन ट्रांस्पोर्ट लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव और छोटे भाई गोविंद सिंह राव के ठिकानों पर की गई।

गोविंद सिंह राव बांसवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष रह चुका है, जबकि टीकम सिंह ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़ा है। उस पर अवैध ट्रांसपोर्टेशन के आरोप हैं।

उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी का ऑफिस।
उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी का ऑफिस।

काली कमाई लग्जरी कारों, होटल व प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट की

आयकर अधिकारियों ने बताया- टीकम सिंह ने काली कमाई का अधिकांश हिस्सा लग्जरी कारों, होटल कारोबार और प्रॉपर्टी में निवेश किया है। इसे लेकर दस्तावेज भी मिले हैं। जब्त दस्तावेज की जांच के बाद ब्लैक मनी और अधिक बढ़ सकती है।

उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी का घर।
उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी का घर।

जब्त सोने की मार्केट वैल्यू 38 करोड़

इनकम टैक्स अधिकारी बोले- हमने एक ही रेड में 45 किलो गोल्ड जब्त किया। इसकी बाजार कीमत करीब 38 करोड़ रुपए है। 28 नवंबर को ट्रांसपोर्ट कंपनी के उदयपुर सहित जयपुर, बांसवाड़ा, मुंबई और अहमदाबाद के दफ्तरों, घर, फार्म हाउस, रिसॉर्ट सहित 23 ठिकानों पर रेड डाली गई थी।

दूसरे दिन 29 नवंबर को टीकम सिंह के उदयपुर स्थित घर से 25 किलो सोना और 3 करोड़ रुपए मिले थे। 30 नवंबर को 7 बैंक लॉकर खोले गए। इनमें से भी 25 किलो सोना और 2 करोड़ रुपए कैश मिले। इस तरह कुल 50 किलो सोना 5 करोड़ रुपए नकद मिले थे। इसमें 5 किलो सोना और एक करोड़ रुपए घोषित आय में हैं।

आईटी की टीम चार दिन (28 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर) तक उदयपुर समेत कारोबारी के 23 ठिकानों पर रेड कार्रवाई की।
आईटी की टीम चार दिन (28 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर) तक उदयपुर समेत कारोबारी के 23 ठिकानों पर रेड कार्रवाई की।

छोटा भाई बांसवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष रह चुका

टीकम सिंह के छोटे भाई गोविंद सिंह राव के आवास पर भी सर्च कार्रवाई चली। गोविंद सिंह बांसवाड़ा में कंपनी का कामकाज संभालता है। इनकम टैक्स को इस कार्रवाई में कार्रवाई में 137 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है। जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद इसमें इजाफा हो सकता है।

उदयपुर में कारोबारी के ऑफिस में दस्तावेज की जांच करती टीम।
उदयपुर में कारोबारी के ऑफिस में दस्तावेज की जांच करती टीम।

योग गुरु बाबा रामदेव के साथ तस्वीर

टीकम सिंह सामाजिक कार्यों में भी एक्टिव रहता है। हालांकि सोशल मीडिया पर उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। फेसबुक पर राव राजपूत समाज की एक पोस्ट में टीकम सिंह की तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर 24 अप्रैल 2018 की है। इसमें उदयपुर में गोशाला के लिए शेल्टर बनाने के लिए टीकम सिंह राव ने पत्नी के साथ शिलापूजन किया था। इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद थे।

उदयपुर में 2018 में हुए एक कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ ट्रांसपोर्ट कारोबारी टीकम सिंह राव और उनकी फैमिली।
उदयपुर में 2018 में हुए एक कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ ट्रांसपोर्ट कारोबारी टीकम सिंह राव और उनकी फैमिली।

Related Articles