[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

युवक पर फायरिंग के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार:3 देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद,पुलिस ने 3 राज्यों में सर्च के बाद पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

युवक पर फायरिंग के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार:3 देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद,पुलिस ने 3 राज्यों में सर्च के बाद पकड़ा

युवक पर फायरिंग के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार:3 देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद,पुलिस ने 3 राज्यों में सर्च के बाद पकड़ा

सीकर : सीकर की जाजोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बीते दिनों युवक पर फायरिंग करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

सीकर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि 22 नवंबर को दोपहर 1:10 बजे जाजोद पुलिस थाने पर सूचना मिली कि बस स्टैंड ढाल्यावास पर फायरिंग हुई है। जिसमें रामवतार नाम के आदमी के पैर पर चोट आई है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहां रामवतार नाम का आदमी मिला। उसने पुलिस को बताया कि वह बालाजी किराना स्टोर बस स्टैंड पर खड़ा था। इसी दौरान 2 बाइक पर चार लोग जाकर उसके पास रुके। जैसे ही रामवतार दुकान के अंदर घुसा तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग की। साथ ही पत्थर भी फेंके गए। बदमाशों में प्रकाश सैनी और श्रीराम को घायल श्रीराम खुद जानता था।

पुलिस ने रामावतार की रिपोर्ट पर आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया। इसके बाद अब पुलिस ने मुखबिर और टेक्निकल सोर्सेज के जरिए सीकर, जयपुर, अजमेर, जालौर,गुजरात, महाराष्ट्र कई इलाकों में अलग-अलग जगह से चार आरोपी श्रीराम (19) पुत्र जगदीश जाट, प्रकाश कुमार सैनी(22) पुत्र गंगाराम सैनी, राहुल (23) पुत्र अर्जुन लाल और कमलेश बिजारणियां(19) को गिरफ्तार किया है। चारों ही आरोपी जाजोद थाना इलाके के रहने वाले हैं। इनमें आरोपी श्रीराम और प्रकाश पर पूर्व में मामले दर्ज है। पुलिस को इन आरोपियों के पास से तीन देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल सुभाष, जाजोद पुलिस थाने के राकेश और नरेश कुमार की अहम भूमिका रही। वहीं टीम में डीएसटी टीम के हरीश कुमार,विजयपाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles