झुंझुनूं के सूरजगढ़ में यहां थानेदार सहित 10 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, 3 को पुलिस लाइन भेजा, जानें क्यूं
धरने में चौथे दिन विधायक पितराम काला व भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया भी पहुंचे। बाद में एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत, डिप्टी विकास धिंधवाल से वार्ता की गई। इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ।

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के भूड़नपुरा पंचायत के परसा का बास में शराब का अवैध कारोबार करने वाले को पकड़ने गई पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए विवाद को लेकर चल रहे धरने में चौथे दिन विधायक पितराम काला व भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया भी पहुंचे। बाद में एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत, डिप्टी विकास धिंधवाल से वार्ता की गई। जिसमें ग्रामीणों की ओर से रखी मांग को मानते हुए थानेदार सुखदेव सिंह व 9 पुलिसकर्मियों सहित शराब ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा एक महिला व दो पुलिस कर्मियों को लाइन भेज दिया गया है।
विधायक काला ने एसपी से की बात
सूरजगढ़ पुलिस के खिलाफ चला आ रहे हैं धरने पर गुरुवार को पिलानी विधायक पितराम काला धरने पर पहुंचे और ग्रामीणों की पीड़ा जानी। इसके बाद विधायक काला ने एसपी शरद चौधरी सहित डिप्टी विकास धींधवाल से बातचीत की और ग्रामीण पर पुलिस की ओर की गई बर्बरता के खिलाफ पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कार्रवाई की मांग की। विधायक काला ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो विधानसभा में मामला उठाएंगे। विधायक काला के साथ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति झुंझुनूं के जयलाल सिंह, बलवीर सिंह काला, रामनिवास भूरिया, देशकरण सिंह मेहरिया, रामप्रसाद आल्हा, रधुवीर सिंह भाटिया भी थे।
ये है पूरा मामला
दरअसल, भूड़नपुरा पंचायत के परसा का बास में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमले के मामले में दो महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था। जिन्हें मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। जहां से सभी को जेल भेज दिया था। इस पर ग्रामीणों ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की। ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जांए। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए सभी लोगों की छोड़ने की मांग रखी। वहीं, थानेदार सुखदेव सिंह का कहना था कि पुलिस ने घटना वाले दिन अवैध शराब के साथ हवा सिंह को पकड़ा था। लेकिन, पुलिस पर हमला करके हवासिंह को छुड़वाया गया और पकड़ी गई शराब भी आरोपी ले गए।