जसरापुर में गोचर भूमि व जोहड़ी से अतिक्रमण हटाने की की मांग
जसरापुर में गोचर भूमि व जोहड़ी से अतिक्रमण हटाने की की मांग

खेतड़ी : जसरापुर गांव केेेेेेे दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी खेतड़ी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर जसरापुर के गोचर भूमि व जोहड़ की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ग्रामीणों राधेश्याम, उमराव सिंह, बाबूलाल, रामजीलाल, जगदीश डोई, सूबेदार किशन लाल , सूबेदार महेंद्र सिंह व रिशाल सिंह ने बताया कि कि गांव की गोचर भूमि व सार्वजनिक जोहड़ की भूमि पर कुछ असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है । इस अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय लोगों ने दो बार उपखंड प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है। परंतु आज तक अतिकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अत: गोचर भूमि व जोहड़ की भूमि पर से अतिक्रमण हटवा कर पथरगढ़ी करवाई जाए।