सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस पर कैडेट्स ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस पर कैडेट्स ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

झुंझुनूं : सैनिक स्कूल के सातवें स्थापना दिवस पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। दोरासर में सैनिक स्कूल के मानेकशॉ ब्लॉक में मुख्य कार्यक्रम किया गया। स्थापना दिवस पर स्कूल के प्राचार्य, कर्मचारियों व कैडेट्स ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कैडेट्स ने मानेकशॉ ब्लॉक के सामने प्रधानाचार्य को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कैडेट्स ने मेरा छात्रावास मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत श्रमदान किया। राष्ट्र भक्ति-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। प्राचार्य ने बताया कि 16 नवंबर को मेजर जनरल आरएस गोदारा ने सैनिक स्कूल परिसर में नवनिर्मित 10 मीटर इंडोर शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया था। सैनिक स्कूल में एयर विंग, नेवी विंग और आर्मी विंग की शुरूआत हो चुकी है। अभी सैनिक स्कूल में 622 कैडेट्स हैं।