संविधान दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में मतदाता शपथ होगी
संविधान दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में मतदाता शपथ होगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले के समस्त राजकीय व निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान मतदाता शपथ दिलवाई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। इस दिन जिले के समस्त राजकीय व निजी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों, भावी मतदाताओं को स्वीप के अंतर्गत संवैधानिक वोट देने के अधिकार के बारे में जागरूक किया जायेगा। शिक्षण संस्थाओं में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता शपथ लिया जाना एवं मानविकी विषय के अध्यापक के माध्यम से भावी मतदाताओं को उनके वोट के संवैधानिक अधिकार, वोट के महत्व एवं नैतिक मतदान के बारे में जागरूक किया जायेगा।