[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-मंडावा : उर्दू ज़बान के फ़रोग़ के लिए बेहतरीन सहयोग करने पर तहरीक-ए-उर्दू, झुंझुनूं के प्रतिनिधिमंडल ने मंडावा विधायक एंव पीसीसी महासचिव रीटा चौधरी का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंमंडावाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-मंडावा : उर्दू ज़बान के फ़रोग़ के लिए बेहतरीन सहयोग करने पर तहरीक-ए-उर्दू, झुंझुनूं के प्रतिनिधिमंडल ने मंडावा विधायक एंव पीसीसी महासचिव रीटा चौधरी का किया सम्मान

उर्दू ज़बान के फ़रोग़ के लिए बेहतरीन सहयोग करने पर तहरीक-ए-उर्दू, झुंझुनूं के प्रतिनिधिमंडल ने मंडावा विधायक एंव पीसीसी महासचिव रीटा चौधरी का किया सम्मान

झुंझुनूं-मंडावा : तहरीक-ए-उर्दू, झुंझुनूं के प्रतिनिधिमंडल ने 8 जनवरी 2022,रविवार को पीसीसी महासचिव एंव मंडावा विधायक रीटा चौधरी से मुलाकात करके झुंझुनूं जिले में मंडावा विधानसभा क्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर का 01 पद, प्राध्यापक (उर्दू साहित्य) के 04 पद, वरिष्ठ अध्यापक(उर्दू) के 04 पद, अध्यापक लेवल-2(उर्दू) के 25 पद स्वीकृत करवाने पर गुलदस्ता, मिठाई एंव एज़ाज़-नामा भेंट कर सम्मान किया।

विधायक सुश्री रीटा चौधरी ने आमजन के हितों के लिए लगातार प्रयासरत रहने का आश्वासन देते हुए मंडावा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने और उर्दू ज़बान के फरोग़ में सहयोग करने का आश्वासन दिया।

तहरीक-ए-उर्दू झुंझुनूं की जानिब से मंडावा विधानसभा क्षेत्र में उर्दू विषय पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों के पर्याप्त नामांकन वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लेक्चरर(उर्दू साहित्य) एंव वरिष्ठ अध्यापक (उर्दू) के नवीन पद स्वीकृत करवाने के लिए ज्ञापन दिया।

व्याख्याता उमर फारुख शेखसर ने क्षेत्र के विकास एंव उर्दू ज़बान के फरोग़ में सराहनीय सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। सेक्रेटरी अशफाक अली बिसाऊ ने तहरीक-ए-उर्दू झुंझुनूं की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए मंडावा विधानसभा क्षेत्र में उर्दू विषय के सर्वाधिक नवीन पदों स्वीकृति करवाने पर आभार जताते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापक(उर्दू) के नवीन पद स्वीकृत करवाने के लिए निवेदन किया।खजांची मोहम्मद शरीफ खान जाबासर ने उर्दू ज़बान के फरोग़ में सराहनीय सहयोग के लिए विधायक सुश्री रीटा चौधरी का आभार जताया।तहरीक-ए-उर्दू झुंझुनूं के साबिक सदर शाहिद खान कायमसर ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

तहरीक -ए-उर्दू झुंझुनूं के प्रतिनिधिमंडल में रकमा अध्यक्ष ताहिर खान सिगङी, प्रधानाचार्य एजाज नबी खान शेखसर, प्रधानाचार्य फारुक खान कोलाली, व्याख्याता रियाज अली खान नूआं, इकबाल हुसैन टाँई, इंतजार अली खान नूआं, अयाज खान चैनपुरा, ताहिर खान कायमसर, गुलजार खान नूआं, डॉ.इरफान चौहान झुंझुनूं, कैप्टन अयूब खाँ गांगियासर, मोहम्मद मुजम्मिल खत्री बिसाऊ, सरफराज अयूब खान टाँई, खान मोहम्मद महनसर, नदीम खान महनसर, अखलाक खान जाबासर, इमरान खान रसोङा, आबिद खान जाबासर, वरिष्ठ अध्यापक इस्माईल खान शेखसर, हामिद खान धनूरी, आसिफ खान कायमसर, निसार अहमद झटावा कलां, असलम खान टाँई, इरफान खान कायमसर, तैयब हुसैन कायमसर, मोहम्मद राशिद शेखसर, मदरसा पैराटीचर्स जिलाध्यक्ष आरिफ खान नूआं आदि शामिल हुए।

Related Articles