मौत के करीब से बचकर निकला युवक:घुमाव पर डंपर के सामने स्लिप हुई बाइक, 20 फीट तक घसीटता हुआ गया
मौत के करीब से बचकर निकला युवक:घुमाव पर डंपर के सामने स्लिप हुई बाइक, 20 फीट तक घसीटता हुआ गया

नवलगढ़ : नवलगढ़ के उदयपुरवाटी बस स्टैंड के पास रविवार को एक खतरनाक हादसा होते-होते बचा। डंपर सामने से आ रहा था। इस दौरान घुमाव पर तेज रफ्तार बाइक सवार घबरा गया और बाइक अनकंट्रोल होकर स्लिप हो गई। डंपर के सामने 20 फीट तक घसीटती चली गई। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक डंपर के नीचे आने से बच गया और एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दौड़कर युवक को उठाया और राहत की सांस ली। इस घटना ने स्थानीय निवासियों को झकझोर कर रख दिया है। नवलगढ़ की यातायात व्यवस्था की लापरवाही को उजागर किया है।
मेडिकल यूनियन नवलगढ़ के अध्यक्ष संजय कड़वाल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से अपील की है कि इस इलाके में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड के पास आए दिन तेज रफ्तार वाहनों और ओवरलोड डंपरों के कारण ऐसी घटनाएं घट रही हैं। प्रशासन को इस ओर तुरंत ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि माली आश्रम से लेकर झाझड़ रोड तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण रास्ता बंद पड़ा है और सभी वाहन अब उदयपुरवाटी बस स्टैंड के सामने से होकर गुजर रहे हैं।
ओवरलोड डंपरों पर लगाम लगाने की जरूरत
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ओवरलोड गाड़ियों की आवाजाही न केवल दुर्घटनाओं का कारण बनती है, बल्कि सड़क को भी क्षतिग्रस्त करती है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और यातायात नियमों का पालन करवाया जाए।