नेवरी के शिविर में 111 यूनिट रक्तदान का दावा
नेवरी के शिविर में 111 यूनिट रक्तदान का दावा
बाघोली : नेवरी में शनिवार को दरबार की जोहड़ी में श्योपालराम सैनी की याद में रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सरपंच तेजपाल हवलदार ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच तेजपाल सैनी, दिनेश सैनी उदयपुरवाटी, कजोड़मल जहाज आदि थे। इस अवसर पर रक्तदान शिविर में युवाओं का 111 यूनिट का दावा किया। इस अवसर पर आयोजक मनीष सैनी, दीपक सैनी, शिबू दयाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस दौरान राजेंद्र सैनी, धनाराम सैनी, प्रवीण रोहिल्ला, जयसिंह सैनी, जगदीश सैनी, दुर्गा प्रसाद, मामराज, बाबूलाल, महावीर सैनी सहित कई युवा व ग्रामीण शामिल थे।