नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के गिरिराज टावर में 3 मंजिल पर स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। बंद दुकान से निकला धुंआ देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस पास के व्यापारियों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। 2 दमकलों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे गिरिराज टावर में 3 मंजिल पर एक बंद दुकान में आग लग गई। आग का पता तब चला जब दुकान से धुआं निकल रही थी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। गणपति मोबाइल के व्यापारी गोपाल सैनी ने बताया कि आग को देखकर तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी, मौके पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची करीब 30 मिनट में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में खाली कार्टून सहित कचरा पड़ा हुआ था, शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कचरा और खाली कार्टून जल गए। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग बुझने के बाद आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली।
पास में था कम्प्यूटर और साफा शेरवानी का शोरूम
जिस दुकान में आग लगी उसी के पास कम्प्यूटर की दुकान और साफा शेरवानी का शोरूम था। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना तीसरी मंजिल पर स्थित करीब 5 दुकान आग की चपेट में आ सकती थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब 30 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। कर्मचारियों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टल गया।